तरराष्ट्रीय इवेंट्स-वेडिंग्स व फिल्मी शूटिंग के लिए मशहूर सूर्यनगरी की शान पर एक इवेंट मैनेजमेंट संचालिका ने बट्टा लगाने का काम किया है। युवती ने ना केवल सेलिब्रिटी को 10 लाख रुपए ट्रांसफर का फर्जी मैसेज भेजा, बल्कि उन्हें यहां बुलाकर इवेंट भी करवा लिया। हालांकि बाद में मामले का खुलासा होने पर आरोपी युवती को गिरफ्तार किया गया है।
सरदारपुरा थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि हिना शर्मा(33) पत्नी मनीष शर्मा इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। उसने सरदारपुरा सी रोड पर एक सैलून के उद्घाटन के लिए बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला एवं युविका चौधरी को बुलाया। 7 फरवरी को हिना शर्मा ने फोन किया। हिना ने बताया कि जोधपुर में तीन कार्यक्रम में प्रिंस नरूला व युविका चौधरी को बुलाना चाहते हैं। इसका भुगतान आपको एडवांस कर दिया है। हिना ने एनईएफटी से मनी ट्रांसफर करने का एक स्क्रीन शॉट भी भेजा। हिना पर विश्वास करते हुए नरूला जोधपुर पहुंचे और दो कार्यक्रमों में हिस्सा ले लिया। तीसरे दिन जब प्रिंस ने बैंक खाता चेक किया तो पता चला कि हिना व उनकी टीम ने पैसा ट्रांसफर ही नहीं किया। उन्होंने धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक प्रवीण जुगतावत ने बताया कि मामला दर्ज होने के 3 घंटे बाद ही हिना को 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया।