पुलिस ने थाने के रसोइया के बेटे-बेटी की शादी में 1.22 लाख रुपए का भरा मायरा

पुलिस थाना ओसियां एवं मतोड़ा के थानाधिकारी ने सामाजिक सरोकार के तहत पहल करते हुए पुलिस थाना ओसियां में अल्प मानदेय पर कार्यरत रसोइया के बेटे-बेटी की शादी में रविवार को मायरा भरकर एक प्रेरक काम किया। 



पुलिस थाना ओसियां में पिछले 10-15 वर्षों से कार्यरत रसोइया देवाराम सैन निवासी जाखण को बेटे-बेटी के विवाह को लेकर काफी चिंता थी। उसे चिंतित देखकर कुछ दिन पूर्व थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने पूछा तो बताया कि महंगाई के इस जमाने में अल्प मानदेय से तो घर का खर्चा भी मुश्किल से चल रहा है, अब जब बेटे-बेटी बड़े हो गए हैं। उनके भी हाथ पीले करने हैं, इस पर थानाधिकारी डेलू ने सैन का हौसला बंधाते हुए कहा कि हिम्मत रखो, हम सब स्टाफ आपके साथ है। आपके बेटे बेटे की शादी में हम भी परिवार के सदस्य की तरह सहयोग करेंगे। इस बात की जानकारी जब मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया को मिली। वे पूर्व में ओसियां थाना अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने भी सैन के बेटे बेटी की शादी में पुलिस थाना मतोड़ा स्टाफ की तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया। रविवार को ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने सहायक थानाधिकारी मोहनलाल ग्वाला, जयमलराम बिश्नोई, रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल नरपत दान, देवीसिंह, पूनाराम, बाबू खान, पूनमचंद, कांस्टेबल वीरमराम, धनाराम, बचनाराम, धर्माराम, भाकरराम, मंजू पटेल व रामी के साथ तो मतोड़ा से थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया, लालाराम जयपाल, चुतरसिंह राजपुरोहित मय स्टाप देवाराम सैन के निवास स्थान जाखण गांव मायरा भरने पहुंचे।



मंगल गीतों से पुलिस का अभिनंदन
परिवार की महिलाओं ने विवाह के मंगल गीत गाते हुए थाना स्टाफ का मुंह मीठा करवाकर तिलक कर अभिनंदन किया। तत्पश्चात देवाराम सैन के परिजनों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में ओसियां थाना स्टाफ ने एक लाख एक हजार की नकदी, कपड़ा, गहने तथा मतोड़ा थाना स्टाफ ने भी 21 हजार रुपये का मायरा भरा। ओसियां क्षेत्र में पहली बार इस तरह के मायरे की चर्चा रविवार को क्षेत्र में रही। पुलिस की इस पहल का आम ग्रामीणों ने भी प्रशंसा की है।


police than ne mayara bhara के लिए इमेज नतीजे


Popular posts
कुख्यात तस्कर 18 पिस्टल, 21 कारतूस व 2 मैगजीन का जखीरा ले जोधपुर आया, चंद घंटे में हत्याराेपियाें सहित 6 बदमाशाें काे बेच डाले
चित्र
सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों की फैलाई अफवाहों ने दिल्ली में हिंसा को बढ़ाने का काम किया: गृह राज्यमंत्री रेड्‌डी
चित्र
निर्भया के दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सजा पर पुनर्विचार का सवाल ही नहीं उठता
चित्र
फरवरी में ही तपने लगा थार का रेगिस्तान, जोधपुर में 33.3 डिग्री तक पहुंचा तापमान
चित्र
इटली में 85 भारतीय छात्र निगरानी में, अमेरिका में दूसरी मौत; दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार के पार
चित्र