रवि विश्नोई के घर पर पल-पल बदलता रहा माहौल, टीम की हार से निराश हो गए क्रिकेट प्रेमी

अंडर19 वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जोधपुर के रवि विश्नोई की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत अपने खिताब को बचा नहीं पाया। बांग्ला देश के तीन विकेट से जीत हासिल करते ही रवि विश्नोई के घर पर बड़ी संख्या में एकत्र क्रिकेट प्रेमी निराशा में डूब गए। आज के खेल के दौरान रवि के घर पर माहौल लगातार बदलता रहा। पहले भारतीय टीम सस्ते में आउट हो गई तो सभी निराश हो गए। बाद में रवि की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम के मैच में वापस लौटते ही लोग खुशी से उछलने लग गए। लेकिन हार के साथ सभी निराश हो गए। रवि के पिता मांगीलाल ने कहा कि उनके बेटे ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई, लेकिन आज किस्मत भारतीय टीम के साथ नहीं थी। सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से भरसक प्रयास किए।  



आज मैच शुरू होने से काफी पहले बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी व रिश्तेदार रवि के घर पहुंच गए। सभी ने वहीं बैठकर मैच देखा। बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज जम नहीं पाए और पूरी टीम महज 177 रन पर आउट हो गई। इससे रवि के घर माहौल निराशाजनक हो गया। इसके बावजूद सभी को उम्मीद थी कि रवि अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत को मैच जीता ही देगा। रवि के गेंदबाजी करने आते ही सभी उसके समर्थन में चिल्लाने लगे। 


विश्नोई की फिरकी ने जगाई उम्मीद
रवि ने भी निराश नहीं किया और भारत की उम्मीद को जगा दिया। उन्होंने पहले तनजीद को आउट किया और उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट लिए। उन्होंने दस ओवर में तीस रन देकर कुल चार विकेट लिए। रवि की घातक गेंदबाजी के कारण एक समय पर बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 102 रन हो गया। इस समय उम्मीदें पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी थी। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी जम गए और दूसरी तरफ रवि के दस ओवर भी पूरे हो चुके थे। 



भारी मन से हुए विदा
भारतीय टीम की हार के साथ रवि के घर माहौल में शांति छा गई। थोड़ी देर तक किसी के मुंह के बोल ही नहीं फूटे। बाद में रवि के पिता ने सभी को सांत्वना प्रदान की कि खेल में हार-जीत चलती रहती है। सभी ने कहा कि मैच भले ही हार गए लेकिन रवि ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि रवि का प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता क्योकि टीम खिताब नहीं बचा पाई। 


ravi bishnoi के लिए इमेज नतीजे


Popular posts
कुख्यात तस्कर 18 पिस्टल, 21 कारतूस व 2 मैगजीन का जखीरा ले जोधपुर आया, चंद घंटे में हत्याराेपियाें सहित 6 बदमाशाें काे बेच डाले
चित्र
सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों की फैलाई अफवाहों ने दिल्ली में हिंसा को बढ़ाने का काम किया: गृह राज्यमंत्री रेड्‌डी
चित्र
निर्भया के दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सजा पर पुनर्विचार का सवाल ही नहीं उठता
चित्र
फरवरी में ही तपने लगा थार का रेगिस्तान, जोधपुर में 33.3 डिग्री तक पहुंचा तापमान
चित्र
इटली में 85 भारतीय छात्र निगरानी में, अमेरिका में दूसरी मौत; दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार के पार
चित्र