युवक का अपहरण कर पांच लाख की फिरौती मांगी, पांव में गोली मार तीन लाख रुपए लेकर रास्ते में फेंक गए

जिले के बालेसर के गोदेलाई के रहने वाले एक युवक का महिला सहित चार अन्य बदमाशों ने कार में अपहरण कर घरवालों से पांच लाख की फिरौती मांगी। घर वालों ने तीन लाख रुपए दे भी दिए। इस बीच अपहरणकर्ता युवक के पांव में गोली मार उसे शहर के रिक्तियां भैरुजी चौराहे पर फेंक कर भाग निकले। पीड़ित युवक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की है। 



प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि बालेसर के गोदेलाई निवासी दौलाराम पुत्र गोरधनराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई आदूराम उर्फ अदित व उसके साथ रामूराम 2 फरवरी को गाड़ी पर कायलाना चौराहा की तरफ जा रहे थे। तब एक वर्ना कार में सवार होकर संतोड़ा निवासी किशनलाल पुत्र दुर्गाराम जाट, डोली झंवर का सुभाष विश्नोई, श्रीगंगानगर का नीतू जाट के अलावा एक महिला आदि आए। इन लोगों ने कार को रोककर उसके भाई आदूराम उर्फ अदित को जबरन कार में बिठाया और अपने साथ लेकर चले गए। 
इसके बाद इन्होंने बंबोर की तरफ जाकर एक फिलिंग स्टेशन पर गाड़ी में डीजल भरवाया। वहां से एक होटल पर गए और शराब पीकर उसके भाई के साथ मारपीट की। होटल पर हवाई फायरिंग की गई। इसके बाद ये लोग नशे में धुत्त होकर गाड़ी को लेकर आगे निकल गए। नशे की हालत में उनकी कार एक दीवार से टकरा गई। कार क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंने खुद ही कार को आग लगा दी। 



फिर ये लोग अन्य साधन से उसके भाई को एक सूने स्थान पर लेकर गए जहां मारपीट करने के साथ घर फोन करवाते हुए पांच लाख की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम ज्यादा मांगने पर उनमें से एक सुभाष विश्नोई ने उसके भाई के पैर में गोली मार दी। जिसकी आवाज उसे फोन पर सुनाई थी। तब पीडि़त के भाई दौलाराम ने तीन लाख रुपए दिए जाने को कहा। राजी होने पर उन्होंने बताया कि उनके बताए ठिकाने पर आकर रुपए दे देना। तब उनके बताए अनुसार वह तीन लाख रुपए लेकर रिक्तियां भैरूजी चौराहा पहुंचा। तब इटियोस में सवार ये लोग उससे पैसे लेकर भाई को निकट ही सूने स्थान पर पटक चले गए। इस पर वह मौके पर पहुंचा और भाई को अस्पताल लेकर गया। इससे पहले बदमाश भी उसके भाई को प्रताप नगर के एक निजी अस्पताल लेकर गए और डॉक्टर को भी पिस्टल दिखाकर धमकाया और उपचार करवाया था।  


phiroti के लिए इमेज नतीजे


Popular posts
कुख्यात तस्कर 18 पिस्टल, 21 कारतूस व 2 मैगजीन का जखीरा ले जोधपुर आया, चंद घंटे में हत्याराेपियाें सहित 6 बदमाशाें काे बेच डाले
चित्र
सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों की फैलाई अफवाहों ने दिल्ली में हिंसा को बढ़ाने का काम किया: गृह राज्यमंत्री रेड्‌डी
चित्र
निर्भया के दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सजा पर पुनर्विचार का सवाल ही नहीं उठता
चित्र
फरवरी में ही तपने लगा थार का रेगिस्तान, जोधपुर में 33.3 डिग्री तक पहुंचा तापमान
चित्र
इटली में 85 भारतीय छात्र निगरानी में, अमेरिका में दूसरी मौत; दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार के पार
चित्र